Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NBCC के डीजीएम भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

नई दिल्ली: सीबीआई ने लेह में एक परियोजना के लिए निर्माण ठेकेदार से कथित तौर पर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एनबीसीसी के एक उप महाप्रबंधक (डीजीएम) को गिरफ्तार किया है। लद्दाख में तैनात आरोपी डीजीएम वरुण पोपली ने ठेकेदार से कथित तौर पर 11.40 लाख रुपए की मांग की थी। अधिकारियों ने वीरवार को बताया कि बातचीत के दौरान वह कथित तौर पर दिल्ली में 5 लाख रुपए का आंशिक भुगतान लेने पर सहमत हो गया था, जिसके लिए वह विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी आया था। लेह में एक निर्माण परियोजना का कार्य करा रहे शिकायतकत्र्ता ने डीजीएम के खिलाफ एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी। आरोप लगाया गया था कि डीजीएम एक अनुबंध के काम की अनुमति देने के लिए 7.40 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी डीजीएम ने 11.40 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इसके बाद सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पोपली को बुधवार शाम को कथित तौर पर रिश्वत लेते समय पकड़ा गया। आरोपी डीजीएम को वीरवार को दिल्ली स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version