विज्ञापन

सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति समेत चार की मौत 

Newly Married Couple Died : केरल के पथनमथिट्टा जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस से रविवार सुबह एक कार टकरा गई जिससे कार सवार नवविवाहित दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार,.

Newly Married Couple Died : केरल के पथनमथिट्टा जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस से रविवार सुबह एक कार टकरा गई जिससे कार सवार नवविवाहित दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार के यात्रियों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार बस से टकरा गई। बस तेलंगाना से सबरीमला तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी और बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पिछले महीने शादी करने वाले नवविवाहित दंपति मलेशिया से हनीमून मनाकर घर लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पीड़ितों के घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है।

Latest News