Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एनजीटी ने जलाशयों के रखरखाव पर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन से नई रिपोर्ट तलब की

NGT

NGT

नई दिल्ली : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी से तालाबों, आद्र्रभूमि और अन्य जलाशयों के संरक्षण, पुनरुद्धार और रखरखाव पर ताजा रिपोर्ट मांगी है।
एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा 23 नवंबर को दाखिल की गई रिपोर्ट के अनुसार, जिले की सदर, दादरी और जेवर तहसीलों में 1,018 जलाशय हैं।

तीनों तहसीलों में मौजूद 1,018 जलाशयों में से प्रत्येक के नाम और विवरण का खुलासा
पीठ ने 26 नवंबर के आदेश में कहा कि रिपोर्ट में जलाशयों से अतिक्रमण हटाने, प्राप्त क्षेत्र, अवैध कब्जे और मौजूदा अतिक्रमण को हटाने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण शामिल है। पीठ में न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल भी शामिल थे।
एनजीटी ने कहा, ‘‘जिले में हटाए गए अतिक्रमणों और आद्र्रभूमि की मौजूदा स्थिति का पता लगाने के लिए हम जिलाधिकारी को एक नई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हैं, जिसमें तीनों तहसीलों में मौजूद 1,018 जलाशयों में से प्रत्येक के नाम और विवरण का खुलासा किया जाए।’
रिपोर्ट में आद्र्रभूमि के क्षेत्रफल और पानी की गुणवत्ता पर भी जानकारी देने को कहा गया है। एनजीटी ने जिलाधिकारी से आठ सप्ताह के भीतर नयी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा और मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च तय की।

Exit mobile version