विज्ञापन

आईएसआईएस पुणो मॉड्यूल मामले में वांछित चार आरोपियों पर एनआईए ने नकद इनाम की घोषणा की

मुंबईः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आईएसआईएस पुणो मॉड्यूल मामले में वांछित चार आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों को तीन-तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहनवाज शफिउज्जमा आलम उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी.

मुंबईः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आईएसआईएस पुणो मॉड्यूल मामले में वांछित चार आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों को तीन-तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहनवाज शफिउज्जमा आलम उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली, अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तलहा लियाकत खान के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रही एनआईए ने कहा कि जानकारी देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

एनआईए ने हाल ही में महाराष्ट्र के पुणो स्थित एक मॉड्यूल के हिस्से के रूप में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ावा देने में कथित तौर पर सक्रिय संलिप्तता के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने पहले कहा था कि एजेंसी ने पुणो आईएसआईएस मॉड्यूल मामले के संबंघ में छापेमारी की थी और देश में शांति व सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की साजिश को उजागर करने वाली कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की थी।

एनआईए ने इस मामले में पिछले महीने शमिल साकिब नाचन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और ठाणो जिले में स्थित उसके आवास से आपत्तिजनक सामग्री जब्त करने का दावा किया था। एनआईए के मुताबिक, जब्त सामग्री से देश में आतंक फैलाने और माहौल बिगाड़ने की उसकी व अन्य आरोपियों की साजिश का खुलासा हुआ है। एजेंसी के मुताबिक, नाचन, पांच अन्य गिरफ्तार आरोपियों जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, सिमाब नसीरुद्दीन काजी और अब्दुल कादिर पठान व कुछ अन्य संदिग्धों के साथ मिलकर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को बनाने व उसे लगाकर देश में हिंसा भड़काने की एक बड़ी साजिश के तहत काम कर रहा था।

Latest News