विज्ञापन

NIA ने 700 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में मुख्य आरोपी किया क़ाबू

अप्रैल 2022 में अमृतसर अटारी बॉर्डर पर पकड़ी गई मुलेठी की खेप

नई दिल्ली: अप्रैल 2022 में अमृतसर अटारी बॉर्डर पर पकड़ी गई मुलेठी की खेप में छिपाकर लाई जा रही करीब 700 करोड़ रुपये की हेरोइन मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दिल्ली के दरियागंज इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके ठिकानों पर एनआईए ने मंगलवार को तलाशी ली थी। इसके बाद मिले सबूत के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Latest News