नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठक में वित्तीय स्थिति और वैश्विक आर्थिक स्थिति के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में हुयी इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भगवत किशनराव कराड के साथ ही रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार, सेबी के अध्यक्ष, पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के साथ ही वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि वित्तीय स्थिरता के साथ ही वैश्विक आर्थिक स्थिति के मद्देजनर घरेलू आर्थिक स्थिति की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि अपने ग्राहक को जाने (केवाईसी) को सरल बनाने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि परिषद ने आर्थिक तनाव की स्थिति में त्वरित जानकारी प्रदान करने वाले कारकों पर भी चर्चा की।