Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हेलमेट न पहनने वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, सरकार जल्द लागू करने जा रही है ‘No Helmet No Fuel’ नियम

No Helmet No Fuel

No Helmet No Fuel

No Helmet No Fuel : सरकार जल्द ही एक ऐसी पॉलिसी लेकर आने वाली है जिसमें हेलमेट न पहनने पर गाड़ी में पेट्रोल नहीं भरा जाएगा। इस पॉलिसी का नाम ‘No Helmet No Fuel’ रखा गया है। यह पॉलिसी लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में यदि आप बिना हेलमेट के पेट्रोल पम्पों पर जाते है तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह नियम जनवरी के आखिरी सप्ताह या फ़रवरी की शुरुआत में लागू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त की ओर से यह आदेश जारी कर दिए गए है। गौतमबुद्धनगर के डीएम रहते भी बृजेश नारायण सिंह ने यह फार्मूला सड़क दुर्घनाओं में कमी लाने के लिए आगू किया था। परिवहन आयुक्त बनने के बाद अब यह फैसला पूरे राज्य के लिए जारी करने का आदेश उन्होंने दे दिया है।

लोगों को किया जाएगा जागरूक-
उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि जल्द ही सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की जाए और सड़क हादसों को काम करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। बैठक के अगले 15 दिनों के भीतर राज्य के स्कूलों, कॉलेजों,पेट्रोल पम्पों और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के लोगों को जागरूक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कई राज्यों में बारिश का वार, पंजाब को करना पड़ेगा अभी और इंतजार!

शहर के बाद गावों में भी होगा नियम लागू-
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिन पहले ही सड़क सुरक्षा से संबंधित एक बैठ की थी। इस बैठक में उन्होंने सड़क हादसों में 50% तक की कमी लाए जाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद यह फैसला परिवहन आयुक्त द्वारा लिया गया है। ‘No Helmet No Fuel’ पॉलिसी एक पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में पहले शहरों में लागू किया जाएगा। इसके बाद इसका रिव्यू करके इसको पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

पेट्रोल पंप संचालकों पर होगी कार्रवाई-
सरकार इस नियम को लेकर किसी भी तरह की ढील देने के मूड में बिलकुल नहीं है। इसी के चलते पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश जारी किये गए की जल्द से जल्द सभी पेट्रोल पम्पों पर CCTV लगवा लिए जाएं, ताकि ‘No Helmet No Fuel’ पॉलिसी को सख्ती से लागू किया जा सके। यदि पेट्रोल पंप मालिक ऐसा नहीं करते है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- हुक्मनामा श्री हरमंदिर साहिब जी 10 जनवरी 2025

ड्राइविंग लाइसेंस होंगे कैंसिल-
यह नियम लागू होने के बाद प्रदेश भर में ट्रैफिक पुलिस और RTO की टीमें चालान काटने की कार्रवाई तेज कर देंगी। अगर किसी व्यक्ति का तीन बार बिना हेलमेट का चालन हो जाता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।

पेट्रोल पम्प कर्मियों कि सुरक्षा-
इस नियम को लेकर पेट्रोल पम्प संचालकों का कहना है की ऐसा ही नियम पहले भी बनाया जा चुका है। लेकिन तब पेट्रोल ना डालने पर एक व्यक्ति द्वारा कर्मी पर गोली चला दी गई थी। सरकार को पेट्रोल पम्प कर्मियों कि सुरक्षा की ओर भी ध्यान देना चाहिए।

Exit mobile version