अब आपकी एक-एक काल होगी रिकॉर्ड!, Facebook-WhatsApp पर भी सरकार की नजर

नेशनल डेस्क : भारत सरकार एक कानून लेकर आ रही है, जिसके जरिए अब सभी तरह के कॉल रिकॉर्ड होंगे। इसके साथ ही सरकार लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखेगी। दरअसल यह हम नहीं कह रहे यह दावा व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे एक मैसेज में किया जा रहा है। वहीं इस.

नेशनल डेस्क : भारत सरकार एक कानून लेकर आ रही है, जिसके जरिए अब सभी तरह के कॉल रिकॉर्ड होंगे। इसके साथ ही सरकार लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखेगी। दरअसल यह हम नहीं कह रहे यह दावा व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे एक मैसेज में किया जा रहा है। वहीं इस मैसेज के बाद लोगों के बहस छिड़ गई है है कि सरकार ऐसा नहीं कर सकती और कोई कह रहा है कि सरकार कर भी सकती है।

पढ़े बड़ी खबरें: गर्भवती औरतें हो जाए सावधान, लगने जा रहा साल का आखरी चंद्र ग्रहण, भूल कर भी न करें ये गलतियां

आखिर इस वायरल मैसेज में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं। पहले पढ़िए कि आखिर वो कौन सा मैसेज है जो वायरल हो रहा है।

व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे :–
01. सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी।
02. सभी कॉल रिकॉर्डिंग सहेज ली जाएंगी।
03. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।
04. जो नहीं जानते उन्हें बता दें।
05. आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे।
06. सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें।
07. अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों को बताएं कि आपकी उनकी देखभाल करनी चाहिए
और शायद ही कभी सोशल साइट्स चलाते हैं।
08. राजनीति या मौजूदा हालात पर सरकार या प्रधानमंत्री के सामने आपका कोई ऑडियो… मत भेजो।
09. वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या संदेश भेजना अपराध है… ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
10. पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी… फिर साइबर क्राइम… फिर होगी कार्रवाई. यह बेहद गंभीर है।
11. कृपया आप सभी समूह के सदस्य प्रशासक… कृपया इस विषय पर विचार करें।
12. सावधान रहें कि गलत संदेश न भेजें और सभी को बताएं और इस विषय पर ध्यान दें।
13. कृपया इसे साझा करें।

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने इस तरह का कोई नियम लागू नहीं किया है। यह वायरल पोस्ट फर्जी है। सरकार किसी भी नागरिक का फोन कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकती। यदि आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो उसे डिलीट कर दें और फॉरवर्ड ना करें।

- विज्ञापन -

Latest News