- विज्ञापन -

OSOP योजना ने 728 रेलवे स्टेशनों पर 25 हजार लोगों को रोज़गार दिया

नयी दिल्ली: रेल मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘लोकल के लिए वोकल’ विजन के अनुरूप स्वदेशी स्थानीय उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराने एवं दुर्बल वर्ग के लोगों को आय के अवसर प्रदान करने के वास्ते ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ की योजना के तहत 728 स्टेशनों पर 25 हजार लोगों को रोज़गार दे रही है। रेल.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: रेल मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘लोकल के लिए वोकल’ विजन के अनुरूप स्वदेशी स्थानीय उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराने एवं दुर्बल वर्ग के लोगों को आय के अवसर प्रदान करने के वास्ते ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ की योजना के तहत 728 स्टेशनों पर 25 हजार लोगों को रोज़गार दे रही है। रेल मंत्रालय के अनुसार ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) योजना के तहत, देश भर के 21 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 728 रेलवे स्टेशनों पर 785 ओएसओपी आउटलेट्स को स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने, बेचने और उच्च दृश्यता देने के लिए आवंटित किया जाता है। इन ओएसओपी स्टालों को एकरूपता के लिए राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के माध्यम से डिजाइन किया गया है। मार्च 2022 से इस साल एक मई तक संचयी प्रत्यक्ष लाभार्थियों की संख्या 25109 है।

‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ उस स्थान के लिए विशिष्ट हैं और इसमें स्वदेशी जनजातियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, स्थानीय बुनकरों द्वारा हथकरघा, विश्व प्रसिद्ध लकड़ी की नक्काशी जैसे हस्तशिल्प, कपड़े पर चिकनकारी और जरी-जरदोजी का काम, या मसाले चाय, कॉफी और अन्य संसाधित/अर्द्ध शामिल हैं। प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ/उत्पाद क्षेत्र में स्वदेशी रूप से उगाए जाते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News