भीषण गर्मी के बीच अलवर में पानी के लिए मचा हाहाकार

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर में गर्मी के चलते पानी की किल्लत से पानी को लेकर लोगों में हाहाकार मचा है। अलवर शहर में पानी की समस्या से आमजन इतना त्रस्त हो रहा है कि आए दिन कहीं न कहीं पानी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। शहरवासी एक-एक बूंद पानी के.

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर में गर्मी के चलते पानी की किल्लत से पानी को लेकर लोगों में हाहाकार मचा है। अलवर शहर में पानी की समस्या से आमजन इतना त्रस्त हो रहा है कि आए दिन कहीं न कहीं पानी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। शहरवासी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। अधिकारियों का जवाब रहता है कि जैसे पानी उपलब्ध है उसी तरीके से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।


स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्यादा दबाव पड़ता है तो उस मोहल्ले में टैंकर से पानी भेज दिया जाता है। यहां ऐसे अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिन्हें कॉलोनी और मोहल्ले में डाली पाइपलाइन का कोई अंदाजा नहीं है। एक बार अगर पानी के लिए कहीं खुदाई हो जाए तो उसे पाइपलाइन को 10 से 15 दिन तक ठीक नहीं करते। इसके लिये जलदाय विभाग की लापरवाही एवं जन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं। हालत यह है कि पानी की मांग को लेकर कई बार पार्षद और महिलाएं पानी की टंकी ऊपर चढ़कर आत्महत्या तक की चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कान के जूं भी नहीं रेंग रही है। अलवर शहर में लाइन जोड़ने को लेकर भी आए दिन झगड़े हो रहे हैं। पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंचती है।


वैसे देखा जाए तो अलवर शहर में पानी की समस्या इतनी नहीं है जितना अधिकारियों ने इसको बना दिया गया है। वीआइपी कॉलोनी में लगातार पानी आ रहा है। कई घरों में बोरिंग लगी हैं जो पानी का लगातार दोहन करते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के घर पानी की ऐसी समस्या नहीं है। अलवर शहर के पार्षदों के सामने भी पानी की समस्या नहीं है, लेकिन पार्षद आमजन के लिए आंदोलन करने उनके साथ आते हैं।


अलवर शहर के शिवाजी पार्क (दो क) में पानी का संकट बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए गुरुवार सुबह मुख्य सड़क अवरुद्ध कर दी। महिला-पुरुषों ने कहा कि बुधवार को जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी लाइन जोड़ने आए। कुछ लोगों के विरोध करने से वापस चले गए। पुलिस जाब्ता लेकर नहीं आए। इस कारण दूसरे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News