Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डेमचोक में शुरू हुई भारतीय सेना की गश्त, बार्डर पर बनने लगे तनाव के पहले जैसे हालात

Patrolling Started in Demchok

Patrolling Started in Demchok : भारत और चीन के बीच गश्त के मुद्दे पर हुए तनाव के कुछ दिनों बाद भारतीय सैनिकों ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में गश्त शुरू कर दी। भारतीय सैनिकों ने आज पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में गश्त शुरू कर दी है। डेपसांग सेक्टर में भी जल्द ही गश्त शुरू होने की उम्मीद है।

लद्दाख के सांसद हाजी हनीफा ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच तनाव कम होने का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “हममें से जो लोग सीमा के पास रहते हैं, वे जानते हैं कि युद्ध कैसा होता है। हम सीमा पर शांति चाहते हैं। हम दोनों देशों के बीच समझौते का स्वागत करते हैं, लेकिन हम इसे ज़मीन पर लागू होते देखना चाहते हैं। कूटनीतिक तरीकों से सीमा पर तनाव कम किया जाना चाहिए।”

दिवाली के दिन गुरुवार को दोनों देशों की सेनाओं ने लद्दाख सेक्टर में विभिन्न सीमा बिंदुओं हॉट स्प्रिंग्स, काराकोरम दर्रा, दौलत बेग ओल्डी, कोंगक्ला और चुशुल-मोल्दो सीमा मिलन बिंदु पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

इससे पहले थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस बात पर जोर दिया कि एलएसी पर विश्वास बहाल करना एक क्रमिक प्रक्रिया होगी, ताकि अप्रैल 2020 जैसी यथास्थिति पर लौटा जा सके। उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए सैनिकों की वापसी, तनाव कम करने और बफर जोन प्रबंधन के कदमों को महत्वपूर्ण बताया।

Exit mobile version