PM Modi ने Jammu-Kashmir के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद, पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बता दें पहले चारण में 7 जिलों में 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं से अपने घरों से.

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद, पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बता दें पहले चारण में 7 जिलों में 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं से अपने घरों से बाहर निकलकर बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा,‘‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के साथ, मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं। केन्द्रशासित प्रदेश में तीन चरणों में मतदान कराये जा रहे हैं। पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमश: 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को आयेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News