Israel Hamas War:’हम सहमत हैं’…इजराइल-हमास जंग के बीच PM मोदी ने की मिस्र के राष्ट्रपति से बात, गाजा पर हुई चर्चा

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने पीएम मोदी से गाजा के लोगों की सुरक्षा पर चर्चा की। बता दें कि पिछले 23 दिनों से इजराइल और हमास.

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने पीएम मोदी से गाजा के लोगों की सुरक्षा पर चर्चा की।

बता दें कि पिछले 23 दिनों से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इजराइल के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि आगे हालात और भी बदतर होंगे। इजराइल अब गाजा पर लागातार हमले कर रहा है। गाजा में हमास के ठिकानों पर इजराइल की नेवी और एयरफोर्स की नॉन स्टॉप बमबारी हो रही है।

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि ”कल राष्ट्रपति अल सिसी से बात हुई, हमने पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया. हमने आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि के संबंध में चिंताओं को साझा किया। हम शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता को सुविधाजनक बनाने की जरूरतों पर सहमत हैं।

 

इससे पहले पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय से फोन पर बात की थी और गाजा में मानवीय मदद भेजने पर तब चर्चा हुई थी। पीएम मोदी ने आतंकवाद और हिंसा पर भी अपने विचार रखे थे। 23 दिनों के भीतर गाजा में करीब 7700 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में 2900 से ज्यादा नाबालिग और 1500 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।

- विज्ञापन -

Latest News