‘जल हो-नभ हो या थल हो, कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है लूटो’…राजस्थान में बोले PM मोदी

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है लेकिन सत्ता मिलने के बाद उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता.

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है लेकिन सत्ता मिलने के बाद उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है।

 

पीएम मोदी ने देवगढ़ (राजस्थान) में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘…गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद ‘शाही परिवार’ की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्वर्गीय राजेश पायलट जी के साथ भी इन्होंने यही किया और उनके बेटे के साथ भी यही कर रहे हैं।’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है… यह राजस्थान की पहली पीढ़ी ने भी देखा है और आज की पीढ़ी भी देख रही है।’’

 

कांग्रेस का काम- लूट लो जनता को

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘‘राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी। इसलिए राजस्थान के जन जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है।’’ पीएम मोदी ने आरोप लगाया ‘‘जल हो, नभ हो, थल हो… कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है—लूटो।’’ पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनी तो वह मौजूदा सरकार के अच्छे कामों को बंद नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल पहले जब यहां कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उसने (पूर्ववर्ती) भाजपा सरकार की सारी अच्छी योजनाओं पर ताला लगा दिया… 3 दिसंबर को जो भाजपा सरकार यहां बनेगी वह कांग्रेस जैसा जनविरोधी काम नहीं करेगी।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये तो जनता जर्नादन सर्वोपरि है.. कोई भी सरकार रही हो.. अगर उसने सच्चे अर्थ में जन कल्याण काम किया है और उसमें कोई अच्छी बात है.. देश के काम की बात है.. तो मोदी उसे आगे बढ़ाने के पक्ष में रहता है, बैरवृत्ति से काम नहीं करता है। इसलिये राजस्थान में भी जो भी अच्छा होगा, उसे आगे बढ़ाया जाएगा.. यह मेरा आपको भरोसा है… हां, उसमें भ्रष्टाचार के लिए जो खिड़कियां रखी होंगी, उन्हें मैं बंद कर दूंगा।’’ पीएम मोदी ने कहा कि जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गांरटी शुरू होती है।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दंगों के मामले में राजस्थान को नंबर एक बना दिया, लेकिन भाजपा राजस्थान को पर्यटन में अग्रणी बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन बनाया लेकिन भाजपा राजस्थान को निवेश और उद्योग में अग्रणी बनाएगी। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News