नैनीताल: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में देर रात को पुलिस ने मुठभेड़ में नशे के एक सौदागर को पकड़ा है। मुठभेड़ में आरोपी घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को काशीपुर पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की ओर से कब्रिस्तान के पास तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास करने पर मोटर साइकिल सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी बदले में गोली चलाई गई जिससे आरोपी घायल हो गया। गोली आरोपी के दांये पैर में लगी। आरोपी को पकड़ लिया गया।
आरोपी की पहचान मुनाजिर निवासी बाबर खेड़ा, थाना कुंडा, ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है। आरोपी के पास स्मैक और तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्र भी मौके पर पहुंचे।
आरोपी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी की पूरी कुंडली खंगाल रही है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।