विज्ञापन

शराब से लदी कार का पीछा कर रहे पुलिस वाहन कैसे हो गया दुर्घटनाग्रस्त, जानें इसके बाद इतने लोग हो…

छपराः बिहार में सारण जिले के मांझी थाना का पुलिस गश्त वाहन आज सुबह शराब लदी कार का पीछा करते हुए दुर्घनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक अवर निरीक्षक, तीन महिला सिपाही और जिला पुलिस बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि थाना क्षेत्र के नरपलियां.

- विज्ञापन -

छपराः बिहार में सारण जिले के मांझी थाना का पुलिस गश्त वाहन आज सुबह शराब लदी कार का पीछा करते हुए दुर्घनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक अवर निरीक्षक, तीन महिला सिपाही और जिला पुलिस बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि थाना क्षेत्र के नरपलियां गांव के समीप पुलिस के गश्त वाहन को देखकर एक शराब लदी लक्जरी कार एकमा की ओर भागने लगी। कर का पीछा करते हुए मांझी थाना का गश्ती वाहन दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा बाजार के समीप नहर में पलट गया। इस दुर्घटना में अवर निरीक्षक वीरेंद्र राम, महिला सिपाही नीतू कुमारी, वंदना कुमारी और रूपम कुमारी तथा जिला पुलिस बल का जवान कौशल कुमार घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि गाड़ी पलटने की तेज आवाज सुन वहां पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर इसकी सूचना मांझी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सक ने सभी की प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक ने अवर निरीक्षक वीरेंद्र राम, जिला पुलिस बल जवान कौशल कुमार और महिला सिपाही नीतू कुमारी को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि भाग रही कार का एक चक्का घटनास्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर ब्लास्ट कर गया, जिसके कारण शराब व्यवसाई कार वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस कार जब्त कर थाना ले आयी है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर शराब व्यवसाई की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Latest News