दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने बढ़ाई टेंशन, गंभीर स्तर पर पहुंचा AQI…10 नवंबर तक बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल

नेशनल डेस्क: दिल्ली की हवा में सुधार होने बजाए यह और गंभीर होती जा रही है। दिल्ली- एनसीआर में रविवार को एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ बनी रही। मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 482 रहा।   वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे।.

नेशनल डेस्क: दिल्ली की हवा में सुधार होने बजाए यह और गंभीर होती जा रही है। दिल्ली- एनसीआर में रविवार को एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ बनी रही। मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 482 रहा।

 

वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली में नर्सरी से 5वीं तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि 6-12 वीं तक के स्कूलों को आदेश नहीं दिया गया है लेकिन विकल्प दिया गया है कि स्कूल चाहे तो ऑनलाइन क्लास चल सकते हैं। इससे पहले स्कूल 5 नवंबर तक बंद थे।

 

दिल्ली में वायु प्रदूषण एक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली-NCR के कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 480 के पार चला गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आज यानी 5 नवंबर को सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर राजधानी दिल्ली में एक्यूआई ( Delhi AQI Today) 453 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं स्विस ग्रुप IQAir के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता और मुंबई के साथ राजधानी दिल्ली आज दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है।

- विज्ञापन -

Latest News