दिल्ली एयरपोर्ट पर आधे घंटे तक गुल रही बिजली, यात्री हुए परेशान

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को अचानक से कुछ देर के लिए बिजली गुल हो जाने

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को अचानक से कुछ देर के लिए बिजली गुल हो जाने से हंगामा मच गया। बताया गया है कि एयरपोर्ट पर करीब 30 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई, जिससे यहां बोर्डिंग से लेकर चेक-इन तक में समस्या पैदा हो गई। इससे यात्री परेशान हो गए। साथ ही फ्लाइट ऑपरेशन सहित एयरपोर्ट का पूरा सिस्टम ठप्प हो गया। इतना ही नहीं यात्रियों का पानी सहित जरूरी चीजों की समस्याओं से भी जूझना पड़ा।

दिल्ली हवाई अड्डे की तरफ से जारी किया गया बयान:-
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने कहा कि एयरपोर्ट पर सामान लेने और डिजी यात्रा सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थीं। डायल ने कहा कि बिजली ग्रिड आपूर्तिकर्ता से वोल्टेज असंतुलन के कारण ऐसा हुआ। हालांकि, जरूरी सेवाओं को संचालित रखने के लिए सभी टर्मिनल को डीजल जनरेटर (डीजी) लोड पर कर दिया गया। हवाई अड्डा परिचालक कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘आज दोपहर करीब दो बजे, दिल्ली हवाई अड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (एमआरएसएस) को ग्रिड पर वोल्टेज के असंतुलन का पता चला, जो कथित तौर पर 765 केवी लाइन के ट्रिप होने के कारण हुआ।’’ बयान के मुताबिक, दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) ग्रिड से इस वोल्टेज असंतुलन ने सभी आईजीआई टर्मिनलों को कुछ समय के लिए प्रभावित किया, जिससे सामान लेने और ई-गेट सेवाएं प्रभावित हुईं।

- विज्ञापन -

Latest News