प्रधानमंत्री मोदी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोलते, भाजपा को 370 सीट मिलने का दावा संतुलित: पुरी

पुरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन की समयसीमा को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट पर जीत दर्ज करने का पूर्वानुमान बहुत संतुलित है और वह कभी बढ़ा-चढ़ाकर दावा नहीं करते।

पुरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन की समयसीमा को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया बयान हमेशा गहन और व्यापक शोध और कई लोगों से मिली जानकारी पर आधारित होता है। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह इस पर एक समग्र राजनीतिक मोहर लगाते हैं।

पुरी ने कहा, ‘‘2014 में हम जैव ईंधन मिश्रण को लेकर बुरी तरह असफल रहे और उससे पहले के 10 साल में 10 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश 1.5 प्रतिशत जैव ईंधन मिलाने के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने कहा कि हम इस स्थिति को बदलेंगे। हम नवंबर 2022 तक 10 प्रतिशत जैव ईंधन मिलाने का कार्य करेंगे और 2030 तक इसे 20 प्रतिशत के स्तर पर पहुंचाएंगे। हम तय अवधि से पांच महीने पहले ही 10 प्रतिशत जैव ईंधन मिलाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हुए।’’ केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहते हैं।

इस महीने के शुरुआत में मोदी ने भरोसा जताया था कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगा और भाजपा को कम से कम 370 सीट मिलेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि विपक्षी दलों ने चुनाव लड़ने की हिम्मत छोड़ दी है और लंबे समय तक विपक्ष में रहने का संकल्प लिया है।

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का संयुक्त रूप से सामना करने के लिए विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है। ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मंत्री ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीट पर दोनों दलों को मिलाकर मिले मत भी भाजपा को मिले मतों से कम थे।

‘आप’ और कांग्रेस के गठबंधन को ‘संघर्ष का गठबंधन’ करार देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वे दोनों दिल्ली में साथ चुनाव लड़ेंगे लेकिन पंजाब में एक दूसरे के खिलाफ होंगे।

पुरी ने कहा,‘‘ आम आदमी पार्टी की उत्पत्ति या जन्म बिंदु क्या है? मेरे लिए ‘आप’ अन्ना हजारे के आंदोलन से फली-फूली। वह आंदोलन कांग्रेस पार्टी के भीतर के भ्रष्टाचार को निशाना बनाने के लिए था। आज अगर आप कांग्रेस कार्यकर्ता हैं तो आप कहेंगे कि वे हमारे से अधिक भ्रष्ट हैं।’’ मंत्री ने कहा कि लोगों को मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ हो रहा है और भाजपा को आगामी चुनाव में प्रचंड जनादेश मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के तहत चार करोड़ आवास को मंजूरी दी गई और 11 करोड़ शौचालय बनाए गए।

पुरी ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के 68 लाख लाभार्थी हैं। कोविड महामारी के दौरान उनका जीविकोपार्जन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था लेकिन मोदी सरकार ने यह योजना शुरू कर उनकी मदद की।’’ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक 11 हजार करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News