विज्ञापन

दिल्ली में ‘एनी वेयर रजिस्ट्रेशन’ की नीति मिली मंजूरी, संपत्ति खरीदना और बेचना हुआ आसान

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 'एनी वेयर रजिस्ट्रेशन' की नीति को आज मंजूरी दे दी है।

- विज्ञापन -

Property Registration in Delhi : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एनी वेयर रजिस्ट्रेशन’ की नीति को आज मंजूरी दे दी है। लोग अब अपनी सहूलियत के अनुसार संपत्ति का रजिस्ट्रेशन किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में करा सकेंगे।

नीति को लागू करने के बाद CM आतिशी ने कहा है कि नई नीति लोगों को रजिस्ट्री के लिए किसी निश्चित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की बाध्यता को खत्म करेगी। लोगों को अब रजिस्ट्री के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। नई नीति से काम में पारदर्शिता आएगी और साथ ही भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।

इस फैसले के बाद दिल्ली के सभी सब रजिस्ट्रार पूरी दिल्ली में संयुक्त सब रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करेंगे। दिल्ली में किसी व्यक्ति को अपनी संपत्ति रजिस्टर करवानी है तो वह दिल्ली के किसी भी 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में से ऑनलाइन अपाइंटमेंट ले सकेंगे। बता दें कि दिल्ली में संपत्ति से सम्बन्धित ख़रीद-फरोख्त के लिए लोगों को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना पड़ता है।

यदि किसी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में बिचौलिये उनसे पैसे मांगते हैं तो अब लोगों को उस ऑफिस में नहीं जाना पड़ेगा। अब आवेदनों की संख्या से पता चलेगा कि लोग कौन से सब-रजिस्ट्रार ऑफिस से रजिस्ट्री करवाना अधिक पसंद कर रहे हैं और किस जगह उन्हें काम करवाने में परेशानी हो रही है।

DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) 14 नवंबर से सस्ता घर आवासीय योजना के दूसरे चरण के तहत फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है। इसमें लोगों को रोहिणी सेक्टर-34 व 35, द्वारका के मंगलापुरी, नरेला, सिरसपुर, लोकनायक पुरम और रामगढ़ कालोनी में सस्ता फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। इन फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

इस योजना के तहत फ्लैट खरीदारों को EWS, LIG के 2500 से अधिक फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। लोग द्वारका के मंगलापुरी में लगभग 180 EWS फ्लैटों को बुक करा सकेंगे। इन EWS फ्लैटों की कीमत 32 से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

- विज्ञापन -
Image

Latest News