Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स ने छिड़का स्प्रे, मौजूद लोगों की बिगड़ी तबीयत

Haryana Pushpa-2 Boycott Threat

Pushpa 2 : मुंबई स्थित थियेटर में Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक संदिग्ध ने स्प्रे छिड़क दिया। इससे वहां मौजूद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। शो को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा।

बांद्रा के गेटी गैलेक्सी थियेटर में फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों का दावा है कि मध्यांतर के बाद एक शख्स ने अचानक ही सिनेमाहॉल में पेपर स्प्रे छिड़क दिया जिससे वहां मौजूद लोगों को खांसी आने लगी और कुछ लोग उल्टी करने लगे। इसके बाद शो को तुरंत रुकवाया गया।

पुलिस को सूचित किया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस पूरी घटना एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें थियेटर के अंदर लोग बेहाल दिख रहे हैं। खांसते और इधर उधर जाते देखे जा सकते हैं।

Pushpa 2 को पैन इंडिया रिलीज किया गया है। इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इन सब सकारात्मक खबरों के बीच फिल्म कुछ गलत वजहों से भी चर्चा में है। डे वन हैदराबाद में भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।

दरअसल, आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के एक्टर संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए। उन्हें देख प्रशंसक बेकाबू हो गए और इसी दौरान भगदड़ मची जिसमें महिला की जान चली गई। उनका 9 साल का बेटा बेहोश हो गया। वो अस्पताल में है और अभी भी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में आ गई थी। हाल ही में मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अल्लू अजरुन ने अपने फैन बेस को आर्मी कहकर संबोधित किया था, जिसे लेकर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था। गौड़ ने अभिनेता के खिलाफ हैदराबाद के जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने फैन बेस के लिए आर्मी शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी।

ग्रीन पीस एनवायरनमेंट एंड वाटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास ने एक वीडियो में कहा था, ‘हमने टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उनसे अनुरोध किया है कि वे अपने फैन बेस के लिए ‘आर्मी’ शब्द का इस्तेमाल न करें।

Exit mobile version