केदारनाथ धाम में लोगों को चाय बांटते दिखे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे…देखें VIDEO

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे । राहुल हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहां कांग्रेस नेताओं के साथ ही केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी तथा अन्य तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गांधी ने केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की। तिवारी ने.

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे । राहुल हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहां कांग्रेस नेताओं के साथ ही केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी तथा अन्य तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गांधी ने केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की।

तिवारी ने बताया कि राहुल धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ आए हैं। राहुल भगवान केदारनाथ की शाम में होने वाली आरती में भी शामिल हुए। राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की। हर-हर महादेव।’’

 

 

वहीं केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने लोगों के साथ वक्त बिताया और चाय का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान वो लोगों को चाय भी बांटते नजर आए। कांग्रेस पार्टी ने इसे चाय सेवा का नाम दिया है।

 

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि गांधी का यह नितांत निजी एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम है। उनका केदारनाथ में तीन दिन का कार्यक्रम है। उत्तराखंड में समुद्र तल से 3,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड के चार धाम और पंच केदार का हिस्सा है और भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

- विज्ञापन -

Latest News