Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजस्थान सरकार प्रदेश में उद्योग जनित प्रदूषण को रोकने के लिए प्रतिबद्धः मंत्री संजय शर्मा

जयपुर। राजस्थान के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश में उद्योग जनित प्रदूषण को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध बताते हुए सदन को आश्वस्त किया कि श्रीगंगानगर जिले में लाल श्रेणी की औद्योगिक इकाईयों की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने प्रश्नकाल पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर विभाग द्वारा जांच की जाती है तथा अनियमितता मिलने पर नोटिस देकर कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया जाता है। समयसीमा में निर्देशों की अनुपालना नहीं करने वाले उद्योगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाती है।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के पूरक प्रश्न पर शर्मा और जूली में हल्की नोंकझोंक भी हुई। इससे पहले विधायक डूंगरराम गेदर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में एक हजार 113 औद्योगिक इकाईयां स्थापित है, इनमें से 21 औद्योगिक इकाईयां लाल श्रेणी, 689 औद्योगिक इकाईयां नांरगी श्रेणी और 403 औद्योगिक इकाईयां हरी श्रेणी में वर्गीकृत हैं। उन्होंने इन इकाईयों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

Exit mobile version