विज्ञापन

राजकुमार विश्वकर्मा बने UP Police के कार्यवाहक DGP

लखनऊ : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 1988 बैच के अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान (1988 बैच) की जगह.

- विज्ञापन -

लखनऊ : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 1988 बैच के अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान (1988 बैच) की जगह विश्वकर्मा को तैनात किया गया है।

वरिष्ठता क्रम में 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल के बाद उत्तर प्रदेश कैडर में दूसरे नंबर के वरिष्ठ अधिकारी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल 31 मई, 2023 तक है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मूल निवासी विश्ज़्वकर्मा अभी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के महानिदेशक व चेयरमैन पद पर तैनात हैं। सूत्रों ने बताया कि विश्वकर्मा ने कार्यवाहक डीजीपी का भी कार्यभार संभाल लिया है।

Latest News