नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में रोजगार के अवसर घट गये हैं और जहां खेतीहर मजदूर, मजदूर तथा श्रमिक काम करते रहे हैं उन क्षेत्रों में रोजगार खत्म हो गया है लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने पर रोजगार के अवसर जुटाए जाएंगे तथा निजी क्षेत्रों में भी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ कांग्रेस ने बहुत सोच विचार के बाद ‘श्रमिक न्याय’ की अवधारणा को विकसित किया है और इसके पीछे का संदर्भ बेहद महत्वपूर्ण है।
मोदी सरकार का सबसे खराब प्रभाव उन क्षेत्रों में रहा है जहां हमारे खेतीहर मजदूर,मजदूर और श्रमिक काम करते रहे हैं। साल 1991 के बाद से सर्विस क्षेत्र में रोजगार बढ़ता चला गया, जीडीपी बढ़ती चली गई जो एक विकसित देश की निशानी होती है।” उन्होंने कहा,“ वर्ष 2011-12 में ‘वार्षिक सर्वे ऑफ इंडस्ट्रीज’ में एक आंकड़ा आया था-जिसमें सिर्फ 28 प्रतिशत फैक्ट्रियां कॉन्ट्रैक्ट लेबर लिया करती थीं जबकि 72 प्रतिशत स्थायी रोजगार देती थीं।
एक अन्य सर्वेक्षण में 2016-17 के बाद से 41 प्रतिशत लोग किसानी पर निर्भर थे। पीएलएफएस के अनुसार जहां वर्ष 2018-19 तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग कृषि में गए थे, वहीं वर्ष 2014-15 के बाद करीब 6.5 करोड़ लोग दूसरी जगहों से रोजगार छोड़कर कृषि में चले गए हैं। ये हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ का नारा दे रहे हैं, दूसरी तरफ लोग रोजगार छोड़कर कृषि में जा रहे हैं।”