बिजनौर में कुएं में फंसे तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू

बिजनौर: बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में 8 घंटे से अधिक समय तक कुएं में फंसे तेंदुए को सोमवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिला वन अधिकारी (डीएफओ) अरुण कुमार ने बताया कि बिजनौर वन विभाग के दल ने यह सफल बचाव अभियान चलाया। तेंदुआ एक नर है, जिसकी.

बिजनौर: बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में 8 घंटे से अधिक समय तक कुएं में फंसे तेंदुए को सोमवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिला वन अधिकारी (डीएफओ) अरुण कुमार ने बताया कि बिजनौर वन विभाग के दल ने यह सफल बचाव अभियान चलाया। तेंदुआ एक नर है, जिसकी उम्र करीब दो साल है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे धामपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव के लोगों ने गांव के बाहर एक पानी से भरे कुएं में तेंदुआ दिखने की जानकारी वन विभाग को दी थी। गांव के बाहर खेत में यह कुआं खुला हुआ है।

संभव है कि रात के अंधेरे में तेंदुआ अचानक कुएं में गिर गया हो। सोमवार सुबह बचाव दल ने ट्रेंकुलाइजर गन के माध्यम से दूसरे प्रयास में तेंदुए को बेहोश कर दिया। इसके बाद बाद में कुएं में उतरे दल ने तेंदुए को बाहर निकाला। वन अधिकारी ने कहा कि तेंदुए का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद तेंदुए को सुरक्षित जगह जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News