विज्ञापन

Saif Ali Khan Attack Case: घटना के तार जोड़ने के लिए आरोपी को घटनास्थल लेकर गई पुलिस 

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 20 अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार पुलिस वैन में ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग पहुंची और एक घंटे तक परिसर में रही।

Saif Ali Khan Attack Case : मुंबई पुलिस अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए आरोपी को अभिनेता के बांद्रा स्थित उनके घर पर लेकर गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 20 अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार पुलिस वैन में ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग पहुंची और एक घंटे तक परिसर में रही।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर के साथ सामने के गेट से बिंिल्डग में दाखिल हुई। बाद में वे उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन भी ले गए, जहां से उसने दादर के लिए ट्रेन पकड़ी थी। पुलिस आरोपी को उस बगीचे के पास भी ले गई जिसके बाहर एक जगह पर वह हमले के बाद सोया था।

आरोपी ने 15 जनवरी की देर रात को इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित खान (54) के अपार्टमेंट के अंदर उन पर चाकू से कई बार वार किया था। पुलिस ने रविवार को ठाणो से फाकिर को गिरफ्तार किया था। फाकिर बांग्लादेशी नागरिक है और वह नाम बदलकर विजय दास नाम से अवैध रूप से भारत में रह रहा था।

अधिकारी ने कहा कि अपराध स्थल पर घटना का नाट्य रूपांतरण करने और कड़ियों को जोड़ने के लिए पुलिस हर उस स्थान पर गई जहां आरोपी मौके से भागते समय गुजरा था। इसके बाद पुलिस फाकिर को वापस बांद्रा थाने ले आई, जहां अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे। बांद्रा स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Latest News