विज्ञापन

Sambhal Violence: संभल के लिए रवाना हुए राहुल, प्रियंका… प्रशासन ने गाजियाबाद बॉर्डर पर रोका, सौंपा नोटिस

सांसद राहुल गांधी अपनी बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ संभल जाने के लिए निकल चुके हैं। उनके साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल हैं।

Sambhal Violence: संभल में पिछले दिनों हुए हिंसा में मारे गए लोगों से मुलाकात करने के लिए आज लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी अपनी बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ संभल जाने के लिए निकल चुके हैं। उनके साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल हैं। जैसे केएल शर्मा, उज्जल रमन सिंह, तनुज पूनिया, केसी वेणुगोपाल और इमरान मसूद। हालांकि, संभल हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रशासन राहुल गांधी को दिल्ली बॉर्डर पर ही रोना चाहती है। इसको लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है । साथ ही बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।

दरअसल, प्रशासन पूरी तरह से राहुल गांधी को दिल्ली से सटे गाजियाबाद बॉर्डर पर रोकने के लिए तैयार है । जिससे की उन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा में नहीं घुसने से पहले ही रोक लिया जाए । वहीं इस मामले पर संभल जिला के मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेसिया ने कहा, ”एक जांच कमेटी शहरों में हुए हिंसा के पीछे की वजह की जांच कर रही है । अपने जांच को लेकर कमेटी को 10 दिसंबर तक यहां रहने की संभावना है । जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है कि बाहर के किसी भी राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता को यहां आने की इजाजत नहीं दिया जाए । ” मजिस्ट्रेट ने आगे कहा कि हम ऐसा शांति को सुरक्षा को देखते हुए कर रहे है।

वहीं डीएम राजेंद्र पेसिया ने राहुल और प्रियंका को संभल जाने से रोकने के लिए बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कप्तानों और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर उन्हें अपने जिले के सीमा पर ही रोकने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि राहुल गांधी की संभल आने की गतिविधियों को लेकर सतर्क निगाहे बनाए रखें । साथ ही जिला प्रशासन ने धारा 163 का हवाला दिया है ताकि किसी भी धार्मिक, राजनीतिक जुलूस, सार्वजनिक कार्यक्रम और एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है।

हालांकि, जब राहुल और प्रियंका ने पुलिस प्रशासन से बात करने कि कोशिश कि तो प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नोटिस थमा दिया है। वहीं अब राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह मुझे अकेले संभल जाने की इजाजत दें। उन्होंने प्रशासन से बोला कि अगर आप नहीं चाहते की मैं अपने गांड़ी से वहां जाऊं तो आप अपनी गाड़ी से मुझे वहां लेकर चलिए । बता दें कि अभी पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई परमिशन नहीं दी है।

Latest News