‘मनचाही कार चुन लो’…पैरों से तीर चलाकर शीतल देवी ने जीता Gold, आनंद महिंद्रा ने भी जज्बे को किया Salute

नेशनल डेस्क: कुछ लोग होते हैं जो अभावों की दुहाई देते हुए अपनी पूरी जिंदगी निकाल देते हैं और लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी पूरी लाइफ किसी ने किसी दिक्कत या परेशानी से भरी होती लेकिन वो हार नहीं मानते। वैसे भी कहते हैं कि जिंदगी में जीतता भी वहीं है जो रूकता.

नेशनल डेस्क: कुछ लोग होते हैं जो अभावों की दुहाई देते हुए अपनी पूरी जिंदगी निकाल देते हैं और लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी पूरी लाइफ किसी ने किसी दिक्कत या परेशानी से भरी होती लेकिन वो हार नहीं मानते। वैसे भी कहते हैं कि जिंदगी में जीतता भी वहीं है जो रूकता नहीं और चलता रहता है। एशियाई पैरा खेलों में दो गोल्ड हासिल करने वाली तीरंदाज शीतल देवी (Sheetal Devi) के जज्बे को इन दिनों लोग झुककर सलाम कर रहे हैं।

 

शीतल देवी ने हाल ही में चीन के हांगझू (Hangzhou) में हुए एशियाई पैरा गेम्स 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं। बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी शीतल का हुनर और जज्बा देखकर दंग रह गए। भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने तीरंदाज शीतल देवी का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, ‘मैं अब अपने जीवन में कभी भी छोटी-मोटी समस्याओं के बारे में शिकायत नहीं करूंगा।

 

शीतल आप हम सभी के लिए टीचर हैं, प्लीज हमारी रेंज से कोई भी कार चुनें और हम इसे आपको पुरस्कृत करेंगे और इसे आपके उपयोग के लिए बनाएंगे। शीतल देवी इन दिनों सभी का दिल जीत रही हैं। वहीं आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं और इसे काफी सेयर भी किया जा रहा है। किसी ने लिखा कि शीतल का साहस और उपलब्धि अद्भुत है। बता दें कि शीतल ने अपने पैरों से इतनी सटीक तीरंदाजी की कि वे भारत के लिए गोल्ड और सिल्वर लेकर आईं।

- विज्ञापन -

Latest News