Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Shivraj ने ‘भाजपाई बीमारियों’ से Madhya Pradesh को बनाया निष्क्रिय और निष्प्राण : Kamal Nath

भोपालः मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का दौर जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बदलती तस्वीर का क्या जिक्र किया, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने हमला बोल दिया और कहा राज्य को बीमारु के कलंक से मुक्त नहीं किया है बल्कि प्रदेश को ‘भाजपाई बीमारियों’ से निष्क्रिय और निष्प्राण बना दिया है। मुख्यमंत्री चौहान राज्य की दो दशक पहले की स्थिति का हवाला देते हुए कांग्रेस पर हमला करते रहते हैं और बीते दो दशकों में राज्य में हुए काम के चलते बीमारु राज्य का कलंक उतारने का दावा भी करते हैं।

इसी को लेकर कमलनाथ ने तंज कसा है और कहा, ‘मुख्यमंत्री मप्र के बारे में कह रहे हैं कि घोर परिश्रम से हमने बीमारू का कलंक उतारा है, लेकिन सच तो ये है कि उन्होंने घोर भ्रष्टाचार, महिला अपराध, गरीब उत्पीड़न, आदिवासी अत्याचार, ठप्प कारोबार, व्यापारी शोषण, बाल अपराध, बुजुर्ग उत्पीड़न, नौकरी-परीक्षा घोटाले, घनघोर बेरोजगारी, भीषण महंगाई, झूठी घोषणा, घोटालों की फैक्ट्री जैसी अनेक नयी ‘भाजपाई बीमारियों’ से मप्र को निष्क्रिय और निष्प्राण बना दिया है।‘ कमलनाथ ने आगे कहा, ‘कांग्रेस जनता के साथ और विश्वास से इस बार भाजपा को एक ऐसी हार हरायेगी जिसे भाजपा कभी भुला नहीं पायेगी। कांग्रेस मप्र का कायाकल्प कर उसे हर क्षेत्र में फिर से स्वस्थ-सक्रिय बनाएगी और मप्र में नवजीवन का संचार करेगी।‘

Exit mobile version