नयी दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नियमों के मसौदे को स्थगित रखने और राज्यों, शिक्षाविदों तथा अन्य हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श शुरू करने का आग्रह किया।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सहकारी संघवाद के सिद्धांतों को बनाए रखना आवशय़क है।
कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने यूजीसी के मसौदा नियमों पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और कहा है कि देश भर के राज्य और नेता इन ‘‘संघीय और लोकतंत्र विरोधी नियमों’’ का विरोध करने के लिए एक साथ आए हैं।