विज्ञापन

फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत और छह घायल

Sleeping on Sidewalk : महाराष्ट्र के पुणे शहर में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे वाघोली इलाके में.

Sleeping on Sidewalk : महाराष्ट्र के पुणे शहर में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे वाघोली इलाके में हुई जहां फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे।

सो रहे लोगों में अधिकतर मजदूर-
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘केसनंद फाटा इलाके के पास फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे और एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। फुटपाथ पर सो रहे लोगों में अधिकतर मजदूर थे।’’

अधिकारी कर रहे जांच-
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने चालक को हिरासत में ले लिया है और इस बात का पता लगा रहे हैं कि चालक ने कहीं शराब तो नहीं पी हुई थी।’’ पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वैभवी पवार (एक), वैभव पवार (दो) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है।

घायलों को करवाया भर्ती-
दुर्घटना में घायल हुए छह लोगों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest News