नक्सलियों के कैंप को जवानों ने किया ध्वस्त

जवानों के साहस के आगे माओवादी बिना मुकाबला किए मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए।

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आज सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि भालूडीगी के नजदीक मटाल के पास नक्सली कैंप को ध्वस्त करने में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ कमांडेट वीके सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ बटालियन मिलकर कुल्हाड़ीघाट कैंप से 15 किमी ऊपर पहाड़ों की खड़ी चढ़ाई कर जवान मुकाबला के लिए पहुंच गए तब कैंप में मौजूद 25 से 30 नक्सली मौजूद थे। जवानों के साहस के आगे माओवादी बिना मुकाबला किए मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए। कैंप से किराना सामान, छाता, ठंड के कपड़े, पिठ्ठू बैग, साहित्य व बर्तन समेत दैनिक उपयोगी सामान जब्त किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News