जयपुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर एक तरह से निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि देश में कुछ लोग इतनी नकारात्मकता से भरे हैं कि वे कुछ भी अच्छा होता देखना ही नहीं चाहते और जो लोग कदम कदम पर हर चीज वोट के तराजू से तौलते हैं वे कभी देश के भविष्य को ध्यान में रखकर योजना नहीं बना पाते। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार, राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है और राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी। प्रधानमंत्री राजसमंद के नाथद्वारा में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मोदी ने राजस्थान में लगभग 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।
उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विकृत विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं कि देश में कुछ भी अच्छा होता हुआ वे देखना ही नहीं चाहते और उन्हें सिर्फ विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आपने कुछ सुना होगा, जैसे कुछ लोग उपदेश देते हैं कि आटा पहले या डाटा पहले, सड़क पहले या सैटेलाइट पहले। लेकनि इतिहास गवाह है कि स्थाई विकास के लिए, तेज विकास के लिए मूल व्यवस्थाओं के साथ ही आधुनिक अवसंरचना बनाना भी जरूरी होता है।’’
गौरतलब है कि मोदी के संबोधन के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मंच पर मौजूद थे। गहलोत ने अपने संबोधन में डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेल लाइन, करौली-सरमथुरा रेल लाइन, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने सहित राज्य की अनेक लंबित परियोजनाओं की ओर मोदी का ध्यान खींचा था। गहलोत ने मोदी से स्वास्थ्य के अधिकार और सामाजिक सुरक्षा का अधिकार पर कानून बनाने की भी मांग की और यह भी कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का भी सम्मान होना चाहिए क्योंकि वहां लड़ाई विचारधारा की होती है न कि व्यक्तिगत। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग कदम कदम पर हर चीज वोट के तराजू से तोलते हैं वे कभी देश के भविष्य को ध्यान में रखकर योजना नहीं बना पाते।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमारे देश में इसी सोच की वजह से अवसंरचना के निर्माण को प्राथमिकता नहीं दी गई। इसका बहुत नुकसान देश ने उठाया है। अगर पहले ही पर्याप्त संख्या में मेडकिल कॉलेज बन गए होते तो देश में डॉक्टरों की इतनी कमी नहीं होती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नकारात्मकता से भरे हुए लोगों में न दूरदृष्टि होती है और न ही वे राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर देख पाते हैं। दूरदृष्टि के साथ अवसंरचना न बनाने का नुकसान राजस्थान ने भी खूब उठाया है। इस मरुभूमि में कनेक्टिविटी के अभाव में आना-जाना कितना मुश्किल होता था.. यह आप भलिभांति जानते हैं। इस कारण यहां खेती किसानी, व्यापार, कारोबार सब कुछ मुश्किल था। मोदी ने कहा कि भारत सरकार आज गांवों तक सड़क पहुंचाने के साथ ही, शहरों को भी आधुनिक राजमार्गों से जोड़ने में जुटी है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में जिस गति से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा था, अब उससे दोगुनी तेजी से काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, कि ‘आज देश में हर तरह की अवसंरचना पर अभूतपूर्व निवेश हो रहा है, अभूतपूर्व गति से काम चल रहा है..रेलवे हो, राजमार्ग हो या हवाईअड्डा हो, हर क्षेत्र में भारत सरकार हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रही है। इस साल के बजट में भी भारत सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपए निवेश करना तय किया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आधुनिक इंफ्रास्ट्रर, शहरों और गांवों में कनेक्टिविटी बढ़ाता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रर, समाज में सुविधाएं बढ़ाता है और समाज को जोड़ता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रर, डिजिटल सुविधाओं को बढ़ाता है और लोगों का जीवन आसान बनाता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रर विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही विकास को भी गति देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार राज्य के विकास से, देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी।’’