दिल्ली से जयपुर शिफ्ट हुईं सोनिया गांधी, सामने आई यह बड़ी वजह…राहुल भी दिखे साथ

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जयपुर शिफ्ट हो गई है। दरअसल डॉक्टरों ने सोनिया गांधी को दिल्ली से कहीं और शिफ्ट होने की सलाह दी थी। दिल्ली की खराब होती हवा और बढ़ते प्रदूषण के चलते सोनिया गांधी कुछ समय के लिए जयपुर शिफ्ट हुई हैं। सोनिया गांधी जयपुर में तब तक.

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जयपुर शिफ्ट हो गई है। दरअसल डॉक्टरों ने सोनिया गांधी को दिल्ली से कहीं और शिफ्ट होने की सलाह दी थी। दिल्ली की खराब होती हवा और बढ़ते प्रदूषण के चलते सोनिया गांधी कुछ समय के लिए जयपुर शिफ्ट हुई हैं। सोनिया गांधी जयपुर में तब तक रहेंगी, जब तक दिल्ली की हवा में सुधार नहीं होता है।

 

सोनिया गांधी सांस संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें अस्थाई तौर पर ऐसी जगह शिफ्ट होने की सलाह दी है जहां की हवा की गुणवत्ता बेहतर हो। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 था, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है, जबकि जयपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 72 था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है। विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हुए राहुल गांधी ने समय निकाल कर अपनी मां सोनिया गांधी से मंगलवार रात मुलाकात की।

 

सितंबर महीने में सोनिया गांधी को बुखार के लक्षण दिखने के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें जनवरी महीने में भी सांस संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि इससे पहले 2020 की सर्दियों में भी सोनिया गांधी डॉक्टरों की सलाह पर गोवा शिफ्ट हुई थीं, उन्होंने वहां कुछ दिन आराम किया था।

- विज्ञापन -

Latest News