कोङिाकोड (केरल): केरल में कोइलांडी के पास मनाकुलंगरा मंदिर में एक उत्सव के दौरान पटाखे चलाने के बाद दो हाथियों के उत्तेजित हो जाने से मची भगदड़ में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हाथियों को मंदिर उत्सव के लिए लाया गया था जहां वे उत्तेजित होकर मंदिर के पास स्थित एक छोटी सी इमारत की ओर दौड़ने लगे।
पुलिस के अनुसार, जब हाथी इमारत से टकराए तो उसकी दीवार का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कुछ लोग उसके नीचे दब गए। पुलिस ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
कोइलांडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, लोग घबरा गए, जिसके कारण भगदड़ मच गई और करीब 20 लोगों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि यह घटना शाम करीब छह बजे हुई।