‘हर हाल में पराली जलना बंद हो, यह हत्या करने के समान’…दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण पर सख्त टिप्पणी की है। पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा पर सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई का मैदान नहीं है. राजनैतिक ब्लेमगेम को रोकें और पराली जलाना बंद करें। कोर्ट ने कहा कि पराली जलाकर लोगों की सेहत.

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण पर सख्त टिप्पणी की है। पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा पर सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई का मैदान नहीं है. राजनैतिक ब्लेमगेम को रोकें और पराली जलाना बंद करें। कोर्ट ने कहा कि पराली जलाकर लोगों की सेहत खराब करना हत्या के समान हैं।

 

कोर्ट ने कहा कि एक-दूसरे पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा और न ही अपनी गलतियां आप दूसरों पर थोप सकते हैं। आप लोग पराली जलना रोकें। दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) के मामले में दिल्‍ली और पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है।

 

दिल्‍ली सरकार ने हलफनामे में कहा कि प्रदूषण को काबू करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। वहीं पंजाब सरकार ने कहा है कि पराली जलाने को रोकने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, लगातार पांच दिनों तक गंभीर वायु गुणवत्ता के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मंगलवार सुबह थोड़ा कम हुआ और “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News