विज्ञापन

सुन्नी मुस्लिम नेता ने बांग्लादेश में हिंदू संत की गिरफ्तारी की निंदा की

केरल : प्रमुख सुन्नी मुस्लिम नेता ने बांग्लादेश पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह एक हिंदू संत की गिरफ्तारी की बुधवार को निंदा की और पड़ोसी देश से अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा तथा उनका कल्याण सुनिश्चित करने का आग्रह किया। शेख अबूबकर अहमद जोकि कंथापुरम ए. पी. अबूबकर मुसलियार के नाम से लोकप्रिय हैं, ने एक.

केरल : प्रमुख सुन्नी मुस्लिम नेता ने बांग्लादेश पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह एक हिंदू संत की गिरफ्तारी की बुधवार को निंदा की और पड़ोसी देश से अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा तथा उनका कल्याण सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
शेख अबूबकर अहमद जोकि कंथापुरम ए. पी. अबूबकर मुसलियार के नाम से लोकप्रिय हैं, ने एक बयान में 25 नवंबर को बांग्लादेश में पुलिस द्वारा संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि इस गिरफ्तारी से देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी तथा तनाव बढ़ गया।

इस्कॉन से जुड़े दो और संतों को हिरासत में लिया गया
उन्होंने कहा कि ये घटनाक्रम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए ‘असुरक्षा के खतरनाक संकेत’ हैं।
सुन्नी मुस्लिम नेता ने कहा कि सरकारों को ‘ऐसी कार्रवाइयों से बचना चाहिए जो आम लोगों की भावनाओं को भड़काएं या सांप्रदायिक विभाजन का सबब बने।’ उन्होंने बांग्लादेशी सरकार से ‘शांति और सद्भावना को प्राथमिकता देने’ तथा ‘सांप्रदायिकता को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठाने’ का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से ‘बांग्लादेश में स्थिरता को बढ़ावा देने एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा में रचनात्मक सहयोग देने’ का भी आह्वान किया।
बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता, हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को कथित देशद्रोह के आरोप में पिछले सप्ताह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। चटगांव की एक अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए जेल भेज दिया था, जिसके कारण उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
इसके बाद इस्कॉन से जुड़े दो और संतों को हिरासत में लिया गया।

Latest News