चेन्नईः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटें प्रदान करने वाले महिला आरक्षण विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि आगामी लोकसीभा चुनाव में हार के डर से केंद्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने इस विधेयक को पारित किया है। स्टालिन ने कल रात यहां जारी एक बयान में कहा कि वह हमेशा से इस मुद्दे का समर्थन कर रहे हैं। तमिलनाडु इसे लागू करने वाला पहला राज्य है।
उन्होंने जनसंख्या गणना और परिसीमन के जरिए दक्षिण भारत से लोकसभा सीटों की संख्या कम करने को ‘राजनीतिक साजिश’ करार देते हुए सत्तारूढ केन्द्र सरकार को हराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों को आश्वस्त करना चाहिए कि परिसीमन की आड़ में दक्षिण भारत के लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से दक्षिण भारतीय लोगों का डर दूर करने का आग्रह करता हूं।’’
उन्होंने आरोप लगाया, कि ‘जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और भाजपा को हार का डर सता रहा है, उसने खुद को यह दिखाने के लिए कि यह एक उपलब्धि है 33प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है।’’