विज्ञापन

केंद्र सरकार ने पशुओं की दर्द निवारक दवा निमोस्लाइड पर लगाया प्रतिबंध; गिद्धों की घटती संख्या को देखते हुए लिया फ़ैसला

जैसलमेर: देश में तेजी से लुप्त हो रहे दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों की घटती संख्या को देखते पशुओं के दर्द निवारक के काम आने वाली दवा निमोस्लाइड पर केंद्र सरकार की ओर से बैन लगाने के निर्णय पर पर्यावरणविदों एवं पक्षी विशेषज्ञों ने खुशी जताई है। जैसलमेर जिले में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों, गिद्धों, दि.

जैसलमेर: देश में तेजी से लुप्त हो रहे दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों की घटती संख्या को देखते पशुओं के दर्द निवारक के काम आने वाली दवा निमोस्लाइड पर केंद्र सरकार की ओर से बैन लगाने के निर्णय पर पर्यावरणविदों एवं पक्षी विशेषज्ञों ने खुशी जताई है। जैसलमेर जिले में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों, गिद्धों, दि ग्रेट इंडियन बस्टर्ड आदि के संरक्षण एवं उन्हें बचाने में जुटी कई संस्थाओं, विभिन्न बर्डस प्रेमियों ने गत 30 दिसम्बर को केन्द्र सरकार द्वारा एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर पशुओं के दर्द निवारक दवा निमोस्लाइड पर बैन लगाने के निर्णय पर हर्ष जाहिर करते केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है।

दरसअल हर साल की तरह राजस्थान में खासकर सर्दी के मौसम में जैसलमेर, बीकानेर सहित कई जिलों में शेड्यूल फस्र्ट के वन्य जीव प्राणी दुर्लभ प्रजातियों के गिद्धों का आना जारी है, लेकिन इनकी संख्या में हर वर्ष गिरावट देखी जा रही है। लगातार गिद्धों की घटती संख्या को देखते वैज्ञानिक रिसर्च में सामने आया है कि निमोस्लाइड नामक दर्द निवारक दवाई के बाद मृत पशुओं को खाने से गिद्धों की मौत होती है। पशुओं के मृत शरीर को भोजन बनाने वाले गिद्ध इस दवा के दुष्प्रभाव की चपेट में आ रहे हैं। वैज्ञानिक रिसर्च में सामने आया है कि इस दर्द निवारक दवाई के बाद मृत पशुओं को खाने से गिद्धों की मौत होती है।

पक्षी विशेषज्ञ एवं देग राय ओरण के कॉर्डिनेटर पर्यावरणविद् सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि जैसलमेर जिले में खासकर देगराय ओरण सहित अन्य भागों में कुल सात दुर्लभ प्रजाति के हजारों गिद्ध एक साथ नजर आते हैं, लेकिन दर्दनिवारक दवाओं के पशुओं को देने एवं उन पशुओं की मृत्यु के बाद जैसलमेर प्रवास पर आने वाले गिद्धों द्वारा भोजन के रूप खाने के बाद पिछले पांच वर्षों में सैकड़ों गिद्धों की हुई है मौत हुई है। इसको देखते हुये बड़े पैमाने पर कई स्तर पर डाइक्लोफेनेक के बाद निमोस्लाइड नामक दर्द निवारक दवा पर प्रतिबंध लगाने की मांग जोर पकड़ रही थी।

Latest News