Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

धूमधाम वाली शादियों का क्रेज हुआ कम, अब इस विकल्प को ज्यादा पसंद कर रहे नए जोड़े…

Court Marriage

Court Marriage

Court Marriage : लोग अपने खानदानी परंपरा को ध्यान में रखते हुए उसे कायम रखने में अपने परिवार की शादियां खूब धूमधाम, गाजे-बाजे और भरपूर खर्चों के साथ करते हैं। इस शादी में पानी की तरह पैसा बहाते है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ शादियां बेहद कम खर्च में भी की जा रही हैं। आज के नए युवा शादी को तमाम तरह के तामझाम को बाहर रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से शादी करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है। जिसके लिए नए युवा शादी के लिए कोर्ट मैरिज का विकल्प चुन रहे हैं। यही वजह है कि अब कोर्ट मैरिज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले कुछ सालों में कोर्ट मैरिज करने वाले जोड़ों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि बढ़ते खर्च, जगह की कमी और तमाम तरह की झंझटों से बचने के लिए कई जोड़े कोर्ट मैरिज के विकल्प को अपना कर शादी के नाम पर होने वाले लाखों करोड़ों खर्च से बचाकर एक मिसाल भी पेश कर रहे है। शादी हर किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण याद होता है। शादी में लड़का और लड़की के परिवार वाले और मेहमान एक साथ इकट्ठा होते हैं। जिसके कारण बड़े खर्च भी होते है। दूसरी ओर इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि विवाह समारोह के दौरान कोई रिश्तेदार नाराज न हो जाए। जिस कारण से रिश्तेदारों में हड़कप मच सा जाता है।


ऑनलाइन करा सकते हैं पंजीकरण
कुछ लोग ऐसे भी है जो कानूनी तौर पर कोर्ट मैरिज करना पसंद कर रहे हैं। जिसमे विवाह अधिनियम-1954 के तहत विवाहों के रिकॉर्ड होते हैं। विवाह पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। व्यक्ति चाहे जिस समाज धर्म को हो, वह विवाह अधिनियम-1954 के तहत कोर्ट मेरिज कर सकते है। विवाह एक अधिकारी की देखरेख में आयोजित किया जाता है। ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई औपचारिकता नहीं होती है। आवेदन को 4 दिनों के भीतर सत्यापित किया जाता है और फिर नोटिस अवधि महीने की होती है।

कोड को स्कैन करने से वधू और वर को पूरा प्रमाण-पत्र मिल जाता है
विवाह प्रमाण-पत्र पर सरकार की ओर से एक क्यूआर कोड जारी किया जाता है। इस कोड को स्कैन करने से वधु और वर का पूरा प्रमाण-पत्र मिल जाता है। इसके अलावा, विवाह कार्यालय पूरी तरह से कैशलेस है, जो कुछ भी पंजीकृत है वह ऑनलाइन किया जाता है। प्रक्रिया शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन किया जाता है। वर्तमान समय में नागरिकों में बिना खर्च के सरल तरीके से शादी करने को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। आज के समय नागरिकों में यह जागरूकता देखी जा रही है। नागरिक अब कोर्ट मैरिज के साथ साथ सरल एवं सहज तरीके से शादी करना पसंद कर रहे है।

Exit mobile version