आजकल सोशल मीडिया पर लोग रील देखना खूब पसंद करते हैं। लोग कई बार रील बनाने के चक्कर में रियल लाइफ से खिलवाड़ कर बैठते हैं। रील बनाने के चक्कर कई बार जानलेवा हादसे भी पेश आ चुके हैं। इसके बाद भी लोग रील बनाने और चंद लाइक और फॉलोअर्स के लिए जान जोखिम में डालते हैं। हिमाचल प्रदेश की हरी-भरी वादियां और यहां के पहाड़ कंटेंट क्रिएटर्स को खूब पसंद आते हैं, लेकिन कई बार लोग पहाड़ों पर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही रील वायरल हो रही है। ये वीडियो चंबा का बताया जा रहा है. वीडियो में गाने के साथ एक लड़की ढलाननुमा पहाड़ी पर चट्टान के ऊपर खड़ी होकर रील बना रही है। इसी दौरान नीचे की ओर भागते हुए उसका पांव खिसक जाता है और लड़की सीधे पहाड़ी से नीचे लुढ़क जाती है।
Today’s people are playing with their lives just to make a reel. The viral video is said to be from Chamba. pic.twitter.com/QnaGGAZ1rJ
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 15, 2024