भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना के बीपीसीएल में स्थित पेट्रो केमिकल परिसर में 50,000 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन लक्ष्य से यह 50,000 करोड़ का निवेश होने वाला है। सागर के जिलाधिकारी दीपक आर्य ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस रिफाइनरी की क्षमता सालाना 77 लाख टन की है जो विस्तार के बाद बढक़र 1.1 करोड़ टन सालाना हो जाएगी।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बीना रिफाइनरी का उद्घाटन मई 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था। पिछले एक महीने में राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। उन्होंने बड़तुमा, सागर में 11 एकड़ भूमि पर लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से आकार लेने वाले संत शिरोमणी रविदास के स्मारक और मंदिर का वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमिपूजन कर शिलान्यास किया था।