जो Sisodia के साथ हुआ वही कहानी Sanjay Singh के साथ दोहराई जा रही: मंत्री Atishi

नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “इस जांच में ईडी और सीबीआई ने पिछले 15 महीनों से 500 से ज्यादा अधिकारियों को तैनात किया है। इन अधिकारियों ने हजारों जगहों पर छापेमारी की.

नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “इस जांच में ईडी और सीबीआई ने पिछले 15 महीनों से 500 से ज्यादा अधिकारियों को तैनात किया है। इन अधिकारियों ने हजारों जगहों पर छापेमारी की है।” लेकिन उन्हें किसी भी भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला। वे अदालत में कोई सबूत पेश नहीं कर पाए। उन्होंने मनीष सिसोदिया के कार्यालय और आवास पर छापा मारा और कुछ भी नहीं मिला लेकिन बीजेपी को किसी सबूत की ज़रूरत नहीं है। बिना किसी सबूत के भ्रष्टाचार के आरोप में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। अब वही कहानी संजय सिंह के साथ दोहराई जा रही है।”

बड़ी खबरें पढ़ेंः PM की अपील का असर:गांधी जयंती पर खादी और ग्रामीण उत्पादों की बिक्री ने रचा इतिहास

- विज्ञापन -

Latest News