Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ट्रेन की सीट को लेकर रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 1 यात्री की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

अमेठी: निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बीती रात एक एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व खूनी संघर्ष हो गया। इस सीट विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, इस विवाद में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। बता दें कि यात्री पर हमलावरों ने चाकू से हमला किया जिसके बाद हमलावर चलती ट्रेन से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, यात्री तौहीन बेगमपुरा एक्सप्रेस से अम्बाला से वापस अपने घर आ रहा था, लखनऊ से वो बेगमपुरा में सवार हुआ और हैदरगढ़ के पास ट्रेन में ही सीट पर बैठने को लेकर उसका सुल्तानपुर के रहने वाले पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन से विवाद हो गया जिसके बाद तौहीन ने अपने भाई तौसीफ और अपने सगे संबंधियों को स्टेशन पर बुला लिया। ट्रेन सुबह 9 बजे जब स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफार्म पर दोनों पक्षों में बवाल शुरू हो गया और देखते-देखते दूसरे पक्ष ने तीनों भाइयों को चाकुओं से गोद डाला। दबंगों के हमले में तीनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तौहीन की मौत हो गई, जबकि तालिम को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, तौसीफ का जगदीशपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

Exit mobile version