फ्लाइट में थे सिर्फ 6 यात्री, IndiGo ने झूठ बोलकर उतारा नीचे…पैसेंजर ने लगाए गंभीर आरोप

नेशनल डेस्क: इंडिगो एयरलाइंस पर यात्रियों ने आरोप लगाया है कि उनको बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतार दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस पर आरोप है कि उसने चेन्नई जाने वाले 2 बुजुर्गों सहित 6 यात्रियों को विमान से उतार दिया, क्योंकि विमान में बस यही 6 लोग थे। हालांकि एयरलाइंस ने इन आरोपों से इनकार किया है।.

नेशनल डेस्क: इंडिगो एयरलाइंस पर यात्रियों ने आरोप लगाया है कि उनको बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतार दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस पर आरोप है कि उसने चेन्नई जाने वाले 2 बुजुर्गों सहित 6 यात्रियों को विमान से उतार दिया, क्योंकि विमान में बस यही 6 लोग थे। हालांकि एयरलाइंस ने इन आरोपों से इनकार किया है।

 

यात्रियों का आरोप

यात्रियों का आरोप है कि इंडिगो ग्राउंड क्रू मेंबर का फोन आया और उसने हमें विमान से उतरने को कहा, इसके बाद यात्रियों और क्रू मेंबर के बीच बहस भी हुई। यात्रियों का कहना है कि उनके लिए एयरपोर्ट के होटल में ठहरने की व्यवस्था भी नहीं की गईउन्हें धोखा दिया गया।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (KIA) पर रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे लैंडिंग के बाद का है। इंडिगो की उड़ान 6E478 अमृतसर से बेंगलुरु होते हुए चेन्नई जा रही थी। उस रात चेन्नई के लिए कोई दूसरी फ्लाइट नहीं होने के कारण, सभी 6 लोगों को रातभर शहर में रुकने और सोमवार को उड़ान भरने के लिए मजबूर होना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि उन्हें विमान से बहला-फुसलाकर बाहर निकाला गया था। ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें दूसरी फ्लाइट पर चढ़ाने का वादा किया था, जो प्रस्थान के लिए तैयार थी। यात्री उतरे, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, क्योंकि वहां कोई दूसरा विमान नहीं था।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के एक कर्मचारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो यात्रियों को रातभर के लिए एयरपोर्ट से 13 किलोमीटर दूर एक होटल में ठहराया गया था, जबकि अन्य ने हवाई अड्डे के लाउंज में रुकने का फैसला किया था। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहाकि सोमवार सुबह सभी को उड़ानों में बिठाया गया और चेन्नई के लिए रवाना किया गया। वहीं यात्री कह रहे हैं कि इंडिगो कर्मचारी झूठ बोल रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News