बेंगलुरु: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य के मरने की आशंका है।
त्रासदी तब हुई जब भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर शिरूर गांव के पास भूस्खलन हुआ, जिससे एक रेस्तरां दब गया और दो गैस टैंकर पास की नदी में बह गए।