विज्ञापन

कटरा से बनिहाल के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेन, CRS से मिली मंजूरी 

Train Between Katra and Banihal : जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बानिहाल के बीच रेलमार्ग को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने सामान्य ट्रेन परिचालन की औपचारिक स्वीकृति दे दी है। इस तरह से श्रीनगर से जम्मू के बीच रेलमार्ग पर ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया है। रेल संरक्षा आयुक्त ने श्री.

Train Between Katra and Banihal : जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बानिहाल के बीच रेलमार्ग को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने सामान्य ट्रेन परिचालन की औपचारिक स्वीकृति दे दी है। इस तरह से श्रीनगर से जम्मू के बीच रेलमार्ग पर ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया है।

रेल संरक्षा आयुक्त ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बानिहाल के बीच 8 जनवरी को हुए गति परीक्षण के बाद यात्री एवं माल गाड़ियों को मुख्य लाइन पर 85 किलोमीटर प्रति घंटा की गति और मोड़ पर 15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाने की अनुमति प्रदान की है।

रेल संरक्षा आयुक्त (उत्तर क्षेत्र) डी सी देशवाल ने गत आठ जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा और बानिहाल के बीच दोनों दिशाओं में परीक्षण परिचालन के बाद इस की सफलता की पुष्टि की थी। परीक्षण परिचालन में भारतीय रेलवे की लोकोमोटिव सहित एलएचबी कोच वाली ट्रेन का 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलाया गया था।

उन्होंने कहा था कि संगलदान से खड़ी, खड़ी से रियासी और रियासी से कटरा तक तीन चरणों में परीक्षण किया गया। बानिहाल संगलदान खंड में ट्रेन सेट चलते हैं। अब सामान्य रेल चला कर परीक्षण किया गया।

रेल संरक्षा आयुक्त ने परिचालन में ट्रेन के आंकड़ों तथा पुलों और सुरंगों में पर कंपन आदि के डेटा एकत्र कर उनकी जांच की और उसके आधार पर गाड़ियों के परिचालन की औपचारिक स्वीकृति प्रमाणित की है।

Latest News