Trying to Overturn the Train : हरदोई के पास रेल पटरी पर लोहे का बोल्ट और पत्थर रखने के आरोप में दो किशोरों को पकड़ लिया गया। पुलिस और आरपीएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ऋषिकेश से हावड़ा जा रही 13010 दून एक्सप्रेस को निशाना बनाने की कोशिश की गई।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह के अनुसार, घटना शनिवार सुबह करीब 7:25 बजे हुई, जब दून एक्सप्रेस हरदोई आ रही थी। जैसे ही ट्रेन पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, शरारती तत्वों ने लोहे का बोल्ट और पत्थर रख दिया था। RPF ने कहा कि मामले में कथित तौर पर संलिप्त दो नाबालिगों को रेलवे कर्मचारियों ने पकड़ लिया और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंप दिया।
इसने कहा कि ट्रेन के इंजन और पटरी का निरीक्षण किया गया और इलाके की जांच के लिए एक फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई। नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्रधिकारी अंकित मिश्रा ने कहा, ‘‘RPF ने 15 और 16 साल की उम्र के नाबालिगों को आगे की जांच के लिए देहात कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।’’ उन्होंने कहा कि जाँच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार आवशय़क विधिक कार्यवाही की जाएगी।