नकली नोटों की खेप सहित दो गिरफ्तार, पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद

यमुनानगर (कुलवीर दीवान): यमुनानगर के सीआईए स्टाफ टू ने एक गाडी से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए है पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ आरंभ कर दी है यह नकली नोट पांच-पांच सौ के थे और ऐसे में कुल आठ लाख 50 हजार रू बरामद हुए है। यह नोट दिखने.

यमुनानगर (कुलवीर दीवान): यमुनानगर के सीआईए स्टाफ टू ने एक गाडी से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए है पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ आरंभ कर दी है यह नकली नोट पांच-पांच सौ के थे और ऐसे में कुल आठ लाख 50 हजार रू बरामद हुए है। यह नोट दिखने में ऐसे थे कि मानो अस्ली नोट ही हो। फ़िलहाल यह इतनी बडी खेप कहा से आई अब पुलिस इसके बारे में पूछताछ कर रही है।

यमुनानगर के छप्पर इलाके में पुलिस ने एक उत्तराखंड नंबर की कार से दो लोगों को गिरफतार किया है इनके पास से पुलिस ने आठ लाख 50 हजार रू के पांच-पांच सौ के नकली नोट बरामद हुए है। यह नोट बाजार में चलाने के लिए लाए थे हालांकि अभी तक पुलिस के शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया कि मुस्कीन नामक युवक ने उत्तराखंड के राकेश को चंडीगढ से आए मुस्कीन ने नकली नोट दिए थे फ़िलहाल यह नोट मुस्कीम कहां से लाया था इसके बारे में अब पुलिस पूछताछ कर रही है। इन नोटों को लेकर यह बात भी सामने आ रही है कि कही इन नोटों का क्नैक्शन सरहद पार से तो नहीं। फ़िलहाल इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इन्हें आज कोर्ट में पेश कर इनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और उस दौरान और कहा कहा मुस्तकीन ने नोटों को सप्लाई किया है वह भी सामने आ जाएगा बता दें कि दोनो के काम की बात करे तो राकेश कोर्ट से रिटायर्ड है जबकि मुस्कीनवैद का काम करता है लेकिन यह दोनो नकली नोटो के धंधे में कैसे शामिल हो गए यह पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा

- विज्ञापन -

Latest News